फास्टैग के इस्तेमाल का होगा विस्तार, पार्किंग-पेट्रोल पंप और ई-चालान भरने में करेगा काम

फास्टैग के इस्तेमाल का होगा विस्तार, पार्किंग-पेट्रोल पंप और ई-चालान भरने में करेगा काम


नई दिल्ली । देशभर के टोल प्लाजा पर 15 दिसंबर से फास्टैग लागू होने जा रहा है। नेशनल हाइवे पर फास्टैग के लिए स्पेशल लेन बनी है। अब इसके दूसरे इस्तेमाल के बारे में भी विचार किया जा रहा है। फास्टैग का इस्तेमाल बहुत जल्द पार्किंग में पेमेंट के लिए किया जाएगा। हैदराबाद एयरपोर्ट पर इस लेकर पायलट प्रॉजेक्ट का काम शुरू हो चुका है। परिवहन मंत्रालय की तरफ से इस बारे में सूचना दी गई है। फास्टैग में सुविधा के विस्तार को फास्टैग 2.0 का नाम दिया गया है। मोदी सरकार चाहती है कि इसकी मदद से आने वाले दिनों में पार्किंग, पेट्रोल पंप पर पेमेंट, ई-चालान जैसे काम आसानी से किए जा सकें। ऐसा करने से सभी प्रक्रियाएं डिजिटल होगी और काम आसान हो जाएगा। परिवहन मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार पायलट परियोजना की शुरूआत दो चरणों में की गई है। पहले चरण में नियंत्रित रूप से पायलट आधार पर परीक्षण किया गया। इसमें केवल आईसीआईसीआई टैग का उपयोग किया जाएगा। दूसरे चरण में फास्टैग का उपयोग हैदराबाद एयरपोर्ट पर पार्किंग मकसद से किया जाएगा। इसमें अन्य बैंकों के टैग को भी रखा जाएगा। फास्टैग टोल टैक्स कलेक्शन के लिए प्रीपेड रिचार्जेबल टैग्स है, जिससे टोल टैक्स ऑटोमेटिक पेमेंट हो जाता है। ये सामान्यतया आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर चिपका होता है। अगर आपके वाहन में फास्टैग है, तो टोल पर टैक्स देने के लिए आपको अपने वाहन को  रोकने की जरूरत नहीं होगी। जैसे ही वाहन टोल प्लाजा से गुजरेगी, आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर चिपके फास्टैग से लिंक्ड बैंक अकाउंट/प्रीपेड वॉलेट से टोल टैक्स अपने आप कट जाएगा। एक्टिवेटेड फास्टैग रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नॉलजी पर काम करता है। इसके अलावा, फास्टैग में कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती और जबतक ये खराब नहीं होते, तबतक यह टोल प्लाजा पर रीडेबल होता है।